जिंदगी के 10 कड़वे सच – Truth of Life In Hindi नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे, कि जिंदगी के ऐसे कौन से सच होते हैं, जो आपको जानने चाहिए। हम आपको जिंदगी के ऐसे कड़वे सच बताएंगे, जिन्हें जानकर आप इस दुनिया का मोह माया छोड़कर अपनी जिंदगी जीने लग जाओगे।
अगर आप इन बातों को जानते हैं और इन पर अमल करते हैं, तो यकीन मानिए आपकी जिंदगी भी बहुत ही सीधी और सरल हो जाएगी। इसके अलावा इन सभी सच को जानकर आपको जीने का सही तरीका मिल जाएगा।
जिंदगी के इन 10 सच को जानने के लिए हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। इसमें आपको जिंदगी जीने की और भी कई सारी बातों का ज्ञान होगा, कि किस प्रकार आपको अपनी जिंदगी जीनी चाहिए। जिससे कि यह दुनिया कभी भी आप को हरा ना पाए।
जो कड़वे सच हम आपको बताने जा रहे हैं। उनमें ही आपकी जिंदगी आपका कैरियर छुपा हुआ है। अगर आप अपनी जिंदगी को अच्छा बनाना चाहते हो, और अपने करियर को ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हो तो ध्यान से पढ़ें।
जिंदगी के 10 सबसे बड़े और कड़वे सच कौन से हैं?
1 किसी को ज्यादा भाव दोगे, तो आपको रदी के भाव बेच देगा, इसीलिए किसी पर उतना ही लूटा जितना समेट सकते हो।
2 जब तक बेटा खुद बाप नहीं बन जाता तब तक उसे अपने बाप की हर बात बेकार लगती है।
3 आंखें पूरी दुनिया की बुराई को देख सकती है। मगर खुद में क्या बुराई है। यह कभी नहीं देख सकता है।
4 आपकी सारी अच्छाई को नजरअंदाज करने वाले लोग आपकी एक गलती पर उंगली उठाने लग जाएंगे।
5 अगर आपकी वजह से किसी की आंखों में आंसू आते हैं, तो ध्यान रखना यह आंसू आगे चलकर आपकी आंखों में भी आएंगे।
6 इस दुनिया में मां से ज्यादा वफादार कोई नहीं होता है, चाहे लोग कितनी भी अच्छी बातें करें, लेकिन एक मां ही होती है। जो हमेशा अपने बच्चों को भला सोचती है।
7 प्यार सूरत से नहीं सीरत से होता है। ऐसा कहना बिल्कुल ही गलत है, क्योंकि आज की दुनिया में प्यार सूरत से ही किया जाता है। मन की अच्छाई का कोई मतलब नहीं होता है।
8 इसके अलावा आज की दुनिया का सबसे कड़वा सच यह है, इज्जत इंसान की नहीं पैसों की होती है। पैसों के बिना इंसान का कोई भी मतलब नहीं है।
9 यह भी दुनिया का कड़वा सच है, कि जिससे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। वही हमें सबसे ज्यादा दुख देता है। जिसको हम सबसे ज्यादा चाहते हैं वह हमें धोखा देता है।
10 जीवन का सबसे कड़वा सच मृत्यु होती है। इस दुनिया में जिस ने जन्म लिया है। उसकी मृत्यु निश्चित है, लेकिन उसके बावजूद भी लोग इस बात को नहीं मानते हैं, और अमीर गरीब का फर्क करते हैं।
जिंदगी के सबसे बड़े कड़वे सच – jindagi ke sabse bade kadve sach.
आज हम आपको जिंदगी के 10 कड़वे सच के बारे में बताएंगे जिसे जानकर कि आप हैरान रह जाएंगे । जिंदगी के सबसे बड़े कड़वे सच माने जाते हैं ।
1 . किस्मत को दोष देना – kismat ko dosh dena .
किस्मत को दोष देना जिंदगी के सबसे बड़े कड़वे सच में से एक है । कुछ भी अच्छा नहीं होने पर अधिकतर लोग अपनी किस्मत को दोष देते रहते हैं और किस्मत को कोसते रहते हैं । जबकि सच्चाई यह है कि वह मेहनत नहीं करते हैं । उन्हें तो फ्री का सब कुछ चाहिए होता है ।
2 . आज का काम कल पर टालना – aaj ka kam kal per dalna
जिंदगी के सबसे बड़े कड़वे सच में एक सच यह भी है कि अधिकतर लोग अपना काम समय पर नहीं करते हैं । वह आज का काम कल पर डाल देते हैं और कल का काम परसों पर डाल देते हैं । यदि काम समय पर नहीं होगा तो उसका Result भी समय पर नहीं आएगा। जिससे व्यक्ति को दुख को निराशा हाथ लगेगी ।
3 . पैसे की इज्जत नहीं करना – paise ki ijjat nahin karna
जो व्यक्ति पैसे की इज्जत नहीं करता है। पैसे की shaving नहीं करता है। पैसे को Invest नहीं करता है। वह व्यक्ति जल्द ही गरीब और कंगाल हो जाता है। पैसे को बचाना , पैसे की shaving करना और Paisa को Invest करना भी एक प्रकार की कला है। जिंदगी के सबसे बड़े कड़वा सच यह है कि 95% लोग पैसे का सही से use नहीं करते हैं ।
4 . गरीब का कोई दोस्त नहीं होता है – Garib ka koi dost Nahin hota hai
जिंदगी के सबसे बड़े कड़वे सच में से एक सच यह है कि गरीब का कोई दोस्त नहीं होता है । यदि कोई है तो भी वह दिखावे के लिए और अपने मतलब के लिए होता है । गरीब की कोई भी Value और इज्जत नहीं होती है । गरीब व्यक्ति को हर कोई अपने तरीके से इस्तेमाल करता है ।
5 . मेहनत कम करना – mehnat karne se Katrana
जिंदगी का सबसे बड़ा कड़वा सच यह है कि मेहनत ही सफलता की कुंजी होती है । वर्तमान में युवा मेहनत नहीं करके Free में सब कुछ हासिल करना चाहता है । इसके लिए वह trading का सहारा लेता है । Share market में invest करता है या फिर lottery और सट्टे से पैसे कमाना चाहता है जो कि एक तरीके से गलत है ।
6 . समय का सदुपयोग नहीं करना – samay ka sadupyog nahin karna
वर्तमान में व्यक्ति अपने समय का सदुपयोग सही से नहीं करता । वह अपने समय का उपयोग film देखने के लिए , Game खेलने के लिए , दोस्तों के साथ Part , Clubs जाने के लिए और अपनी girlfriend के साथ mobile पर बातें करने के लिए , chatting करने के लिए करता है । जबकि व्यक्ति को इसी समय का उपयोग मेहनत करने के लिए , पढ़ाई करने के लिए और earn money के लिए और अपने परिवार को संभालने के लिए करना चाहिए ।