maa heart touching lines for mother in hindi . maa quotes in hindi . माँ के लिए कुछ शब्द । माँ के लिए स्टेटस ।
ईश्वर की सबसे सुंदर रचनाओं में से एक होती है मां। मां और बेटे का अनोखा रिश्ता होता है । माँ के लिए कुछ शब्द quotes के रूप में दिए गए हैं । quotes के रूप में मां की भावनाओं को व्यक्त करने की कोशिश कर रहे हैं । माँ के लिए स्टेटस बहुत सारे लोग अपने व्हाट्सएप फेसबुक और स्टोरी पर लगाते हैं । maa quotes in hindi यह बताते हैं कि लोगों के दिलों में मां के प्रति कितना प्यार और स्नेह है । maa thought in hindi सबसे अलग होती है ।
माँ के लिए कुछ शब्द maa quotes in hindi
माँ खुद से ज्यादा मुझे चाहती है, मैं भी मुझ से ज्यादा मेरी माँ को चाहता हूँ। maa quotes in hindi
“मुझे इतनी फुर्सत कहाँ थी
कि मैं तकदीर का लिखा देखता फिरता,
बस अपनी माँ की मुस्कुराहट देख कर समझ जाता थाकी मेरी तकदीर बुलँद है। Maa Quotes in Hindi”
खबर मशहूर है ये जग सारे में, औलाद से ज्यादा माँ जानती है उसके बारे में।maa quotes in hindi
“जब बेटियाँ विदा होती हैं, तो माँ का आँचल गिला कर जाती हैं, जब बेटे विदा होते हैं, तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते हैं।”
जब कहना भी नहीं आता था मेरी माँ तब भी समझ जाती थी की मैं क्या कहना चाहता हूँ।
“भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने माँ बनाई है।”
माँ के हाथ से मार भी खाई है माँ के हाथ से खाना भी खाया है, माँ ने मेरे लिए लोरी भी गायी है माँ ने मेरे लिए गाना भी गाया है।
“बहुत देखे हैं हमने इश्क में जान लुटाने वाले,
भाई, कोई उस माँ से भी जाकर के पूछे कितनी शिद्दत से पाला है, रातों में उठ उठकर। Maa Quotes”
“है एक कर्ज जो हर दम सवार रहता है, वो माँ का प्यार है, सब पर उधार रहता है।” maa quotes in hindi