वोट मांगने के लिए शायरी , वोट मांगने के लिए स्टेटस Chunavi Shayari in Hindi

वोट मांगने के लिए शायरी , वोट मांगने के लिए स्टेटस Chunavi Shayari in Hindi

वोट मांगने के लिए शायरी , वोट मांगने के लिए स्टेटस Chunavi Shayari in Hindi , Vote Shayari Status Quotes in Hindi , Vote Shayari Status Quotes Image in Hindi , चुनाव पर शायरी \ Chunav Shayari In Hindi , चुनाव शायरी 2022, Best Election Shayari in Hindi

वोट मांगने के लिए शायरी। वोट मांगने के लिए स्टेटस । इस आर्टिकल में बेहतरीन वोट शायरी और वोट स्टेटस दिए हुए हैं। इस पोस्ट को जरूर पढ़े।

लोकतंत्र में हर एक वोट का बड़ा ही महत्व होता है। आम जनता ही मंत्री और प्रधानमन्त्री को 5 वर्षों के लिए चुनती है। वोट प्राप्त करने के लिए नेता विभिन्न प्रकार के प्रचार – प्रसार – रेलियां करते है। और कई तरह के प्रदर्शन कर के भी दिखाते है। वोट अपने आप में अनमोल है । परन्तु इसमें बहुत ज्यादा ताकत है। एक अमीर आदमी को गरीब के सामने झुका देता है। और जिस को भी ज्यादा वोट मिल जाते है। वो इतना ताकतवर हो जाता है। कि पांच साल तक शासन करता है लेकिन यह जरूरी नहीं की वह देश का विकास करें या न करे परन्तु अपने घर,परिवार का अच्छा विकास जरूर कर लेता है।
राजनीति सबको सूट नही करती है। इसलिए आप सही व्यक्ति को मतदान करें। अपने देश का विकास करें।

वोट मांगने के लिए शायरी , वोट मांगने के लिए स्टेटस Chunavi Shayari in Hindi

वोट मांगने के लिए शायरी। Shayari for seeking votes.
vot maangane ke lie shaayaree : वोटिंग कहीं भी हो चुनाव लड़ने वाला हर प्रत्याशी जनता से वोट मांगने के लिए शायरी का उपयोग करता है । जिससे वह चुनाव जीतने के बाद 5 वर्ष तक देश में शासन करता हैं। वोट मांगने के लिए हर एक उम्मीदवार जो कि जीत हासिल करना चाहता हैं। शायरी का उपयोग करता है तो आइए जानते हैं वोट मांगने के लिए काम में ली जाने वाली शायरी के बारे में।

यह नेता तो आएंगे ,
और चले जाएंगे,
आपको चुनावी मौसम में ही ,
नजर आएंगे चुनाव करें,
सच्चे सहयोगी और ईमानदार,
का जो हर मौसम में ,
आपका साथ निभाएंगे।।

वोट मांगने के लिए शायरी , वोट मांगने के लिए स्टेटस Chunavi Shayari in Hindi

वोट मांगने के लिए शायरी।
ऐसे चमचों की भीड़ लगी है ,
जो खुद को भक्त बताने हैं,
चुनाव करें सही उम्मीदवार का ,
जो आपका हमेशा साथ निभाते हैं।।

वोट मांगने के लिए शायरी , वोट मांगने के लिए स्टेटस Chunavi Shayari in Hindi

मुर्ग-मुसल्लम दारू आदि ,
पिलाकर जो 1 दिन के वोट,
के लिए आपको बहकायेगे,
साथ न दीजिए आपके हक ,
को निगलने वाले ,
ऐसे धुर्तो का जो 5 वर्ष तक ,
आप को रूलायेगे ।।

हम कोई प्रतिद्वंदी नहीं है,
इस चुनाव में हमें तो देश के,
विकास के लिए एक अवसर,
चाहिए किसी तरह का लोभ ना ,
देंगे आपको हमें तो आपका ,
सहयोग भरा समर्थन चाहिए।।

♦ हम से जुड़े ♦
YouTube  Click Here
Remove Number oknisha48@gmail.com
हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !

 

वोट अपील हिंदी में उद्धरण। vote appeal quotes in hindi.
कुछ नेताओं की
किस्मत बना देती है,
तो कुछ नेताओं को,
बर्बाद कर देती है।,
राजनीति।।

vote appeal quotes in hindi.
जरूरत पर सब ,
यार होते हैं,
जरूरत न हो तो,
पलट कर वार होते हैं,
चुनाव नजदीक आ रहा हैं ,
बच के रहना,
क्योंकि ज्यादातर नेता ,
गद्दार होते हैं।।

चुनाव शायरी हिंदी 2022 । Election Shayari Hindi 2022.

पैसा लेकर चुनाव न करें,
किसी नेक को मतदान करें,
भारत का निर्माण करें।।

झूठे वादे ,
और ख्याली पुलाव,
से नहीं होना है,भ्रमित।।

चुनाव शायरी हिंदी 2022 ।
चुनाव के समय में ,
झूठे नेताओं को,
अपने मतदान से,
करना है, चित।।

चुनाव आए हैं,
यह नेता पकड़ रहे हैं,
हमारे पैर नहीं तो इन,
नेताओं को जरा भी नहीं ,
रहती है जनता की खबर।।

जनता के साथ रहकर जनता को देते हैं,
धोखा भ्रष्टाचार को अपनाकर,
यह देश को बनाते हैं, खोखला।।

चुनाव आते हैं,
करीब और नेताओं को याद आते हैं,
गरीब।।

झूठे वादों के बहकावे में आकर नहीं करना है ,
झूठे नेताओं को मतदान जागरूक ,
नागरिक का फर्ज निभाकर ,
देश को आगे बढ़ाने में करना है ,
योगदान।।

जो लालच में आकर वोट बेच देते हैं,
वे बेईमानों के हाथों देश बेच देते हैं।।

चुनावी दौर में वोटों के बाजार लगते हैं ,
एक वोट के 20 -20 खरीदार मिलते हैं।।

वोट के लिए अपील शायरी । vot ke lie apeel shaayare.

Appeal shayari for vote : वोटिंग कहीं भी हो चुनाव लड़ने वाला , हर प्रत्याशी जनता से वोट के लिए अपील करता है । जिसमें वह चुनाव जीतने के बाद जो भी काम करेगा। उसकी घोषणा एक शायरी के माध्यम से जनता तक पहुंचाता है। अर्थात पोस्टर में कुछ शायरी भी लिखी रहती हैं। हमने यह पोस्ट वोट के लिए अपील शायरी खास उन्हीं प्रत्याशियों के लिए लिखी है। हमें उम्मीद है, आपको पसंद आएगी। आइए पढ़ते हैं । वोट के लिए अपील चुनावी शायरी के बारे में।

देश का भ्रष्टाचार से बचाव करो,
एक ईमानदार व्यक्ति का चुनाव करो।।

वोट के लिए अपील शायरी ।
देश की गरिमा को बनाए रखेंगे,
भ्रष्टाचार को रोके रखेंगे,
मिला मौका अगर जनता के,
आशीर्वाद से तो देश का विकास,
बनाए रखेंगे।।

जिंदा रहे चाहे जान जाए,
वोट उसी को दो जो काम आए।।

हर पल रहेगा एक ही प्रयास ,
देश की तरक्की देश का विकास।।

देश के विकास के लिए,
मेरी यही दलील है,
वोट देकर मेरा साथ देना,
आप सभी से मेरी यही अपील है।।

उठाएंगे आवाज राष्ट्र के विकास ,
के हर गरीब के विकास की
आपसे वादा टूटने नहीं देंगे ,
डोर आपके विश्वास की।।

क्षेत्र के विकास के लिए यही दलील है,
वोट देकर मेरा साथ देना ,
आप सभी से मेरी यही अपील।।

विकास के लिए लेकर अपनी दलील लाया हूँ,
आपके हक़ के लिए बनकर वकील आया हूँ,
क्षेत्र की निरंतर प्रगति के लिए समर्पण भाव से,
आप सबसे वोट के लिए करने अपील आया हूँ ।।

विकास के लिए यही दलील,
वोट देकर मेरा साथ देना,
आप सभी से मेरी यही अपील ।।

आपके हर आदेश को मैं क़ुबूल करता हूँ,
क्षेत्र के विकास को अपना उसूल करता हूँ,
हाथ जोड़कर आप सभी क्षेत्रवासियों से,
मेरे पक्ष में वोट के लिए अपील करता हूँ ।।

चुनाव पर शायरी । chunavi shayari.
chunaav par shaayaree : chunav shayari, matdan shayari. इत्यादि कई प्रकार की शायरी जो कि राजनीतिक पार्टियों में जनता को लुभाने के लिए। दूसरी पार्टी से वोट में जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियों के नेता लोगों से कई प्रकार के वादे करती है। ताकि वह सत्ता में आ सके। लेकिन जब वह वोट मांगते हैं, तो पूरी शिद्दत से मांगते हैं। लेकिन जब वह सत्ता में आ जाते हैं , तो उनके वादे सिर्फ वादे बनकर ही रह जाते हैं। अर्थात सभी वादे खत्म हो जाते हैं । और जनता की बातों का उन पर कोई दबाव नहीं रहता है । तो आइए जानते हैं। चुनावी शायरी इन हिंदी,chunavi shayari, इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको चुनाव पर शायरी के बारे में सटीक रूप से बताएंगे।

एक एक वोट से बनती,
गिरती सरकार इसलिए तुम,
अपना वोट मत करो बेकार।।

चुनाव पर शायरी ।
धन और धरती बट के रहेगी ,
भूखी जनता चुप ना रहेगी,
देश की जनता भूखी है,
यह आजादी झूठी है।।

गलत पार्टी को जो वोट दे,
जाओगे कई पीढ़ियों का,
भविष्य तुम बर्बाद कर जाओगे।।

इलेक्शन शायरी। election shayari in hindi. ilekshan shaayare.

इलेक्शन शायरी।
राजनीति का रंग भी बड़ा ,
अजीब होता है,
वही दुश्मन बनता है,
जो सबसे करीब होता है।।

राजनीति की मार ने ,
नेताओं को क्या-क्या सिखा,
दिया बड़े-बड़े वीर नेता को ,
जनता के कदमों में झुका दिया।।

जिंदा रहे चाहे जान जाए,
वोट उसी को दो जो काम आए।।

कई रूप में वो वोट मांगने आएंगे ,
सपनों को लफ्जों से सजाएंगे ,
हर बात की तरह तुमको हिंदू ,
और उसको मुस्लिम बताएंगे।।

राजनीति भी रंग रंगीली है,
कुछ ने तो बाप की जागीर समझ ली है,
राजनीति में साम दाम दंड भेद,
सब अपनाया जाता है ,
जरूरत पड़े तो दुश्मन को भी ,
दोस्त बनाया जाता है।।

कसम उस खुदा की ,
कि तेरे शहर में ताज महल बनवा गा,
तुम ध्यान से सुनना चुनाव से,
पहले वो यही सब आपको बतलाए।।

मतदान शायरी। matdan shayari.

मतदान शायरी।
लोकतंत्र एक भाग्य विधाता होगा ,
जागरूक हर एक मतदाता,
मत देने का अपना है,
अधिकार बदले में ना ,
लेना कोई उपहार।।

गर्मी सर्दी बरसात,
हर वक्त मेहनत करता है,
किसान चुनाव आते जाते रहते हैं,
पर नहीं होता ,
इनकी समस्या का समाधान।।

जब नजदीक आते हैं ,
चुनाव तो शुरू हो जाती है,
चुनाव की सरगर्मियां,
राजनीति के भाषण और,
रैली की आंधियां।।

चुनाव शायरी । chunav shayari.

चुनाव शायरी ।
chunaav shaayaree : चुनावी शायरी , इत्यादि कई प्रकार की शायरी जो कि राजनीतिक पार्टियों में जनता को लुभाने के लिए। हम आपको चुनाव शायरी के बारे में सटीक रूप से बताएंगे।

राजनीति के रंग में ज्यादा मत ,
रगना नेताओं का काम होता है,
ठगना।।

कोई बनकर बैठा है, भोला,
तो कोई समझ रहा है,
खुद को दबंग आया है,
चुनाव लोगों में चढ़ रहा,
राजनीति का रंग।।

राजस्थान हो या यूपी ,
बिहार चुनाव से ही बनती है,
सरकार।।

पूरे देश का एक ही नारा ,
जो जीतेगा ,
उसी की बहेगी,
देश में विकास की धारा।।

चुनाव है, चुनाव है,
डूब रही विकास की नाव है,
वोट लेकर हर बार ,
जनता को दिया घाव है।।

आ गया है, जी इलेक्शन ,
कर लो जी सिलेक्शन।।

चुनाव प्रचार के लिए शायरी । Chunav prachar shayari. Chunav prachar shayari in hindi.

चुनाव प्रचार के लिए शायरी ।
chunav ke liye shayari : आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चुनाव प्रचार पर शायरी (Chunav prachar shayari) चुनावी शायरी,,के बारे में बताएंगे । क्या आप जानते हैं। चुनाव प्रचार पर काम में आने वाली शायरी के बारे में अगर नहीं जानते हैं। तो आप चुनाव प्रचार के काम में आने वाली चुनाव प्रचार शायरी के बारे में आज हम आपको बताएंगे। कोई भी चुनाव हो, चुनाव प्रचार के बिना जितना मुश्किल है। इसीलिए चुनाव प्रचार के लिए कोई भी नेता हो। उसे चुनाव में जीत हासिल करने के लिए चुनाव प्रचार की आवश्यकता पड़ती ही हैं। तो हम आपके लिए best चुनाव प्रचार हिंदी शायरी (chunav prachar shayari in hindi ) लेकर आए हैं। जो आपको भी जरूर पसंद आएगी। और आप के चुनाव प्रचार में आपकी मदद करेगी। यदि आप चुनाव प्रचार शायरी के बारे में जानना चाहते हैं । तो नीचे दी गई , शायरियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

जो चुनाव प्रचार के लिए कर देते हैं,
खाली तिजोरी चुनाव जीतने के बाद ,
वही करता है, सरेआम चोरी।।

चुनाव में सिर्फ पैसे वालों का जोर है,
जिसके पास पैसा नहीं है,
वह प्रत्याशी कमजोर है।।

अपनी तिजोरी तो हर कोई भरता है,
ऐसा नेता चुनो जो ,
देश के लिए कुछ करता है।।

नेताओं ने कैसा हिंदुस्तान कर दिया है,
बेजुबान इमारतों को भी ,
हिंदू मुसलमान कर दिया है।।

जीतना ही नहीं लक्ष्य हमारा,
विकास चर्म तक पहुंचाना है,
शिक्षित संपन्न होगा ,
हर घर यह लक्ष्य पूरा कर दिखाना है।।

हर इंसान को इंसाफ चाहिए,
लेकिन इंसाफ के लिए ,
आपका साथ चाहिए।।

क्षेत्र के विकास की नई,
रीत होगी इस बार जनता,
के विकास की जीत होगी।।

वोट अपील हिंदी में। vote appeal message in hindi.
vote appeal quotes in hindi. election quotes in hindi.

वोट अपील हिंदी में।
ना नशे से ना नोट से किस्मत बदलेगी ,
वोट से,
जो विकास के काम करेंगे ,
वोट उन्हीं के नाम करेंगे,
सबकी सुनो ,
सभी को जानो निर्णय ,
अपने मन का मानो।।

जो बाटे दारू साड़ी,
नोट उनको कभी ना देंगे ,
वोट।।

कुछ मुकाम हासिल करूंगा ,
आपके लिए कुछ काम करूंगा ,
दे डालो वोट हम को जिंदगी भर ,
आपका गुलाम रहूंगा।।

जोशीली चुनावी शायरी। Passionate election poetry.

जोशीली चुनावी शायरी।
josheelee chunaavee shaayaree : क्या आप जानते हैं, की जोशीली चुनाव शायरी, joshili chunav ke liye shayari क्या होती है । इसके बारे में जानने के लिए हमारे द्वारा बताई जा रही है। इन शायरियों को जरूर पढ़ें, तो आइए जानते हैं। जोशीली शायरी के बारे में, जिन से आप अपने जीवन में कुछ करने का साहस कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं । जोशीली चुनाव शायरी के बारे में।

हर एक उम्मीदवार अर्थात, राजनीतिक नेता जो राजनीति में जीत हासिल करना चाहता है। अलग-अलग प्रकार से वोटों के लिए प्रचार – प्रसार करता है। ताकि वह सत्ता में आ सके । इसके लिए वह हर संभव प्रयास करता है। तो आज हम ऐसे ही कई जोशीली चुनाव शायरी के बारे में बताएंगे। जिनका उपयोग करके आप चुनाव में जीत हासिल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं , जोशीली चुनाव शायरी के बारे में।

हर इंसान को इंसाफ चाहिए,
लेकिन इंसाफ के लिए,
आपका साथ चाहिए,
देशभक्तों से ही देश की शान है,
यारों देशभक्तों से ही देश,
का सम्मान है यारों हम,
उस देश के निवासी हैं,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है यारों।।

वतन के सर जमी को हमें दर्पण बनाना है,
नीम के सिखाए हमें चंदन बनाना है,
जल्दी निकलो मंदिर और मस्जिद के झगड़ों से,
हमें देश को रोशन बनाना है।।

कोई नोटों के सहारे बैठा है,
तो कोई बोतलों के सहारे बैठा है,
कोई विकास के झूठे खोखलो के सारे बैठा है,
कोई जाकर कह दो उनसे चुनाव वही जीतेगा जो,
जनता के दिलों में हौसलों के सारे बैठा है ।।

देश का विकास लिखेगा एक – एक वोट ,
जो कभी हुआ नहीं ऐसा इतिहास लिखेगा ।
एक बार मौका देना ईमानदार प्रतिनिधि को,
वह जनता के एक – एक पैसे का हिसाब लिखेगा।।

विकास के नए फूल खिला के देख लो,
तरक्की की खुशबू बिखरा कर देख लो ,
बहुत देख लिया अनुभव का झूठा प्रचार,
इस बार सही प्रत्याशी को आजमा के देख लो,
हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा हैं,
सही प्रत्याशी को जिताना यही हमारा नारा है।।

चुनावी भाषण शायरी। भाषण के लिए शायरी।
chunaavee bhaashan shaayaree.

चुनावी भाषण शायरी।
Shayari for speech : यह तो आप जानते ही हैं। की किसी भी प्रकार के चुनाव में जीतने के लिए चुनावी भाषण शायरी का इस्तेमाल किया जाता है । ताकि हर एक नेता जो उम्मीदवार बनना चाहता है। अपनी बात को स्पष्ट रूप से कम लफ्जों में जनता के सामने सटीक रूप से बोल पाता है। जिससे कि जनता उनके चुनावी भाषण शायरी (chunav shayari hindi )को सुनकर वोट देने को विवश हो जाती हैं । और नेता लोगों द्वारा दिए जाने वाले झूठे आश्वासनों के चक्कर में पड़ जाते हैं। ऐसे में आप जानते ही हैं। कि नेता लोग चुनाव में जीतने के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपनाते हैं।
इसमें चुनावी प्रचार शायरी (chunav shayari) किसी भी नेता को वोट में जिताने के लिए महत्वपूर्ण होती है। तो आइए जानते हैं । चुनावी भाषण प्रचार शायरी के बारे में।

सम्मान किया है सम्मान करेंगे,
वादा नहीं विकास करेंगे ,
सबका इज्जत सबका सम्मान,
अमीर – गरीब एक समान ,
नहीं रुकेगा किसी का काम,
यही होगी मेरा पहचान।।

जिंदगी का असली उड़ान अभी बाकी है,
हमारे हौसले का इम्तिहान अभी बाकी है,
ये बहादुर काम से पीछे नहीं हटते,
उसे कर गुजरते हैं जो अपने दिल में ठान लेते हैं,
क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में।।

जो हमें खरीदने की कोशिश करेंगे,
उसे हरगिस वोट नहीं देंगे,
सच्चे को सुनेंगे अच्छे को चुनेंगे,
ना धर्म से ना जाति से,
ना पैसे के लिए ना लोभ ,
लालच के लिए मैं अपना,
वोट दूंगा देश के विकास के लिए।।

गंगा का मुहाना बदलेगा ,
यमुना का मुहाना बदलेगा,
पहले खुद को बदलो,
फिर यह जमाना बदलेगा।।

अरे आग लगा दो ,
उन हस्ती को,
जो जीतने के बाद भूल जाते हैं,
गरीबों की बस्ती को,
दुनिया में हजारों गम मिलेंगे,
पर सच्चे रहनुमा कम मिलेंगे,
छोड़ देंगे सभी साथ ,
वहीं पर लेकिन हम,
वहीं खड़े मिलेंगे।।

देश के सर्वांगीण विकास,
की प्रतिज्ञा हम करते हैं,
झूठ फरेब नहीं हमारे,
मन में तभी तो आप,
सब भरोसा हम पर करते हैं।।

मैं सुबह भी आऊंगा,
शाम भी आऊंगा,
हर जरूरत में काम आऊंगा,
एक बार मौका देकर देख लीजिए ,
हर मोड़ पर साथ निभाऊंगा।।

नए दौर की आदि,
आजमा कर देखिए,
इस बार होगा देश का विकास,
जिता कर देखिए,
उगेगा सूरज बिखरेगी धूप,
…… ही बदलेगा देश का स्वरूप।।

राज करने की अपनी कोई नियत नहीं,
समाज सेवा से बढ़कर कोई इंसानियत नहीं,
नई सोच हमारी नया हमारा विचार होगा,
वादा है, आपसे हमारा शोषण विहीन समाज होगा।।

मेहनत और संघर्ष के बल पर ,
विकास की धारा बहाएंगे,
आप सभी प्यार और आशीर्वाद दें,
हम आदर्श देश बनाएंगे।।

प्रधान पद के लिए शायरी । pradhaan pad ke lie shaayaree.

प्रधान पद के लिए शायरी ।
Pradhan Shayari, : प्रधान शायरी ,प्रधान का चुनाव ,पंचायत , ग्राम पंचायत प्रचार स्टेटस,प्रधान स्टेटस इन हिंदी इत्यादि। कई प्रकार के चुनाव शायरी के बारे में पढ़ते हैं चुनाव आते ही गांव में चुनाव का माहौल छा जाता है। और प्रधान पद के प्रत्यासी घर- घर घूमकर वोट मांगना शुरू कर देते है। इस माहौल में प्रधानी चुनाव के नारे लगाए जाते है। और प्रधानी शायरी भी खूब चर्चा में रहती है।

सच कहें तो ग्राम प्रधान का चुनाव हर गांव के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। क्योकि ग्राम विकास की सारी योजनाए ग्राम प्रधान द्वारा ही संपन्न कराई जाती है। अगर आपके गावं का प्रधान ईमानदार है। तो आपका गाँव जरूर विकसित होगा। इस चुनाव में लोग pardhani shayari और sarpanch chunav shayari का जमकर उपयोग करते हैं।

प्रधान के चुनाव के दौरान प्रधान नारे और प्रधान शायरी का खूब बोलबाला रहता है। लोग अपने विचार व्यक्त करने के लिए sarpanch chunav shayari hindi और pradhani status in hindi का खूब इस्तेमाल करते है। प्रत्यासी भी Pradhani chunav Shayari और Gram Pradhan Chunav Shayari, gram panchayat shayari का इस्तेमाल अपने भाषण में करते है।

जो इंसान गरीब की ना सुने ,
उसे कभी प्रधान ना चुने।।

जो इंसान जनता की सुने,
उसे ही आप प्रधान चुने।।

हर दिन रोशन होगा हमारा,
जब प्रधान होगा ऐसा हमारा।।

वोट देते समय रखना ध्यान,
सही प्रत्याशी ही बने प्रधान।।

अगर गांव और क्षेत्र को करना है,
विकसित,
तो ऐसे ग्राम प्रधान का,
चुनाव करो जो हो शिक्षित।।

ग्राम पंचायत चुनाव । पंचायत चुनाव शायरी। gram panchayat shayari status.

ग्राम पंचायत चुनाव ।
गांव घर का विकास ही,
अगर आपका सपना है,
तो उसे मौका दीजिए,
जो आप सब का अपना है।।

बुजुर्गों की तकलीफ है,
और युवाओं के गम देखेंगे,
हर घर की समस्या को,
केवल हम देखेंगे ।।

देख ली जमीन,
बहुत देख ली जमी ,
अब आकाश देखेगा जमाना ,
इस बार प्रधान का
विकास देखेगा जमाना।।

बेईमान नेता बेईमान ,
उसके बंदे
इस बार बंद होंगे ,
इनके सारे काले धंधे।।

ग्राम प्रधान स्‍टेटस्‌। Village Pradhan States.

ग्राम प्रधान स्‍टेटस्‌।
graam pradhaan samaachaar : आज ग्राम प्रधान चुनाव को ध्यान में रखकर हम आप सबके लिए लाए है। pradhani status, Gram Pradhan Chunav Shayari और ग्राम प्रधान स्टेटस। (Gram Pradhan status) का जबरदस्त ग्राम प्रधान चुनाव शायरी कलेक्शन जो आपको खूब पसंद आएगा। प्रधानी शायरी भी खूब चर्चा में रहती है।

विकास करूंगा ,
विश्वास कीजिए ,
हाथ जोड़ता हूं ,
कृपया साथ दीजिए।।

आपके घर का ही भाई,
बेटा हूं हर सपना साकार कर दूंगा,
जीता कर देखिए ,
एक बार पूरा ,
ग्राम पंचायत सवार दूंगा।।

वोट के लिए अपील शायरी। Vot ke lie apeel shaayaree.

वोट के लिए अपील शायरी।
Appeal Shayari for Vote : वोट पर शायरी अपील शायरी, चुनावी शायरी इन हिंदी, मतदान पर शायरी ,चुनावी स्टेटस,के बारे में आज हम आपको बताएंगे। वोट के लिए शायरी जो की कोई भी प्रत्याशी जो जीत हासिल करना चाहता है तथा अलग-अलग पार्टी के नेता वोट के लिए अपील करते हैं तो आज हम आप को वोट के लिए अपील शायरी के बारे में बताएंगे कि कैसे नेता लोग वोट मांगने के लिए कई तरह के तरीके अपनाते है , और साथ में प्रचार- प्रसार भी होता है, और कुछ शायरियां भी बोली जाती है। चुनाव में जीतने के लिए और जनता से कुछ वादे भी किए जाते है, की वो देश का अच्छा विकास करेगे। ताकि वो चुनाव में जीत हासिल कर सके,तो चलिए जानते है, की वोट के लिए अपील कैसे की जाती है।
वोटिंग कहीं भी हो चुनाव लड़ने वाला हर प्रत्याशी जनता से वोट के लिए अपील करता है। जिसमें वह चुनाव जीतने के बाद जो भी काम करेगा । उसकी घोषणा एक पोस्टर के माध्यम से जनता तक पहुंचाता है। उस पोस्टर में कुछ शायरी भी लिखी रहती हैं। हमने यह पोस्ट वोट के लिए अपील शायरी खास उन्हीं उम्मीदवारों के लिए लिखी है। जो लोग चुनाव के प्रचार – प्रसार में शामिल होते है।आइए पढ़ते हैं वोट के लिए अपील चुनावी शायरी।

झूठी बातों पर यकीन करा लेते हैं ,
रहता है, सच्चाई का अभाव ,
अब ध्यान रखना है आपको,
नजदीक आ गए हैं चुनाव।।

छोड़ो अपने सारे काम ,
पहले चलो करें मतदान।।

घर – घर शिक्षित हो जाएंगे,
मतदाता जागरूक बनाएंगे।।

चुनावी शायरी इन हिंदी। chunav ki shayari.

चुनावी शायरी इन हिंदी।
नेता नहीं बेटा बन कर आया हूं,
चुनाव प्रचार तो बस एक बहाना है ,
आप सब का लेने आशीर्वाद आया हूं।।

सोच समझकर वोट करें,
जो सच्चा और ईमानदार हो,
उसे सपोर्ट करें।।

स्वभाव अपना विकासशील है,
समय के साथ सोच गतिशील है,
हर गरीब की आवाज के लिए ,
आप सभी से वोट की अपील हैं।।

वोट पर शायरी। vot par shayari.
Shayari for seeking votes : आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से वोट शायरी, वोट पर शायरी chunav prachar shayari in hindi,चुनाव स्टेटस इन हिंदी, vote quotes in hindi chunav status. वोट मांगने के लिए स्टेटस के बारे में बताएंगे। तो आइए जानते हैं। वोट पर शायरी के बारे में।

लोकतंत्र में हर एक वोट का बड़ा ही महत्व होता है। आम जनता ही पंच, संरपच, मंत्री ,और प्रधानमन्त्री को 5 वर्षों के लिए चुनती है। वोट प्राप्त करने के लिए नेता विभिन्न प्रकार के प्रयास करते है। और कई तरह के प्रचार – प्रसार भी करते है।

वोट अपने आप में अनमोल है। परन्तु इसमें बहुत ज्यादा ताकत है। यह एक अमीर आदमी को गरीब आदमी के सामने झुका देता है। जिसे ज्यादा वोट मिल जाए , वह विजेता बन जाता है । और वह पांच साल तक देश का विकास करता हैं। परंतु यदि आपने सही नेता का चुनाव नहीं किया । तो वह देश का विकास तथा गरीबों का साथ नहीं देता है। इसलिए आप वोट हेतु सही उम्मीदवार को ही चुने।
हर एक नेता जो कि वोट में जीत हासिल करना चाहता है। अपनी बात को जनता के सामने प्रकट करने के लिए विभिन्न प्रकार की शायरी का उपयोग करता हैं।

सही नेता को चुनकर,
इन बेईमानों का बुरा हाल करते है,
चलो आज हम अपने,
वोट का इस्तेमाल करते है।।

मेरे मजहब को जब चाहो,
तुम आकर नंगा कर देना,
थोड़ा और वोट चाहिए हो,
तो फिर एक दंगा कर देना।।

मैं नेताओं का कोट हूँ,
उनके अकाउंट का नोट हूँ,
मेरी ताकत को तुम समझते नही,
इसलिए मैं सिर्फ एक वोट हूँ।।

वोट मांगने के लिए शायरी। vot maangane ke lie shayari .
जो लालच में आकर वोट बेच देते हैं ,
वह बेईमानों के हाथों देश बेच देते हैं,
बड़ा महंगा हर चीज का भाव हो जाता है,
जब हमारे देश में संपन्न चुनाव हो जाता है।।

चुनाव से पहले खूब वादे होते हैं,
चुनाव के बाद सब भूल जाते हैं,
सोच समझकर वोट डालना,
देश का विकास आपके हाथ में होता हैं।।

वोट पर शायरी।
पद शायरी। pad shayari.
आज हम आपको पद शायरी के बारे में बताएंगे। पद शायरी किसी भी उम्मीदवार अर्थात नेता को जो कि सत्ता में जीत हासिल करना चाहता हैं। शायरी का प्रयोग अवश्य करता हैं तो आइए जानते हैं पद शायरी के बारे में।

ना कद बड़ा, ना पद बड़ा।
जो मुश्किलों में खड़ा,
वो ही सबसे बड़ा ।।

गुरु कृपा से ही मिली परिचय,
प्रतिष्ठा, पद,
अपने कंधे पर बिठा
बढ़ा दिया कद।।

कैसा आया है,
सियासत का दौर जहां,
पद की पहचान जाति से हैं कद से नहीं।।

इज्जत इंसान के पद की है ,
जहां वो बैठा है कुछ वक्त की है।।

पद बदल जाने पर व्यक्ति की,
सोच बदल जाना स्वाभाविक हैं।।

विपक्ष के लिए शायरी। vipaksh ke lie shaayaree.
Shayari for Opposition : विपक्ष शायरी का सबसे अच्छा संग्रह यहाँ उपलब्ध है।आप इस विपक्ष शायरी को अपने हिंदी whatsapp स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकतें है। या आप इस बेहतरीन विपक्ष हिंदी शायरी को अपने दोस्तों को फेसबुक, इंस्ट्राग्राम whatsapp पर भी भेज सकतें हैं। विपक्ष पर हिंदी शायरी आपके प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने में आपकी मदद कर सकती हैं ।

राजनीति में विपक्ष का बड़ा ही अहम योगदान होता है। मजबूत विपक्ष सत्ताधारी पार्टी को मनमानी करने से रोकता है। सत्ताधारी पार्टी को यह पता होता है । कि अगर कोई गलत कार्य करेंगे, और जनता की नजर में आ जायेंगे। तो फिर कभी भी चुनाव नही जीत पाएंगे। भ्रष्टाचार से जनता बहुत ही त्रस्त है। विपक्ष का कार्य होता है। कि जनता के हित में लिए फैसले का समर्थन करना । और जनता के अहित में लिए फैसले का विरोध करना।
लेकिन वर्तमान की राजनीति को देखा जाएँ , तो विपक्ष केवल विरोध करती है। वह किसी तरह से सत्ता में आने का प्रयास करती रहती है । उसे इससे कोई फर्क नही पड़ता। कि देश के हित में क्या सही है , क्या गलत है।

भ्रष्टाचार एक ऐसी बीमारी है। जिसे कभी भी जड़ से खत्म नही किया जा सकता है। भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर विपक्ष को सवाल करने चाहिए। सत्ता में आई पार्टी अपने सारे वादों को पूरा कर रही है, या नही। इस बात को बारीकी से समझना चाहिए। सरकार जिन कार्यों को कर रही है उसका जनता और समाज पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। इन सबके बारें में विपक्ष को सोचना चाहिए। ताकि सत्ताधारी सरकार जनता के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्य कर सके , तो आइए पढ़ते हैं विपक्ष के लिए शायरी के बारे में।

सत्ता में जब होता है,
तब अपनी मजबूरी रोते है,
विपक्ष में जब होते है,
तब गहरी नींद में सोते है।।

चुनाव के समय बरसाती ,
मेढ़क की तरह आते है,
अपने बड़े-बड़े वादों से ,
जनता को उल्लू बनाते है।।

सरकार को आता है,
ड्रामा करना,
विपक्ष को आता है,
हंगामा करना।।

शान से ना कहो,
कि कुछ खाया नहीं था,
हमने बिल्लियां कब से,
दूध की पहरेदार होने लगी।।

तेरी याद सदन में बैठी विपक्ष सी है,
न आए तो कोई कमी सी लगती है,
अगर आ जाए,
तो कोई काम नहीं होता।।

विपक्ष बुरा कहती है,
सरकार को,
वह खुद टिकट देती है,
किसी गद्दार को।।

अपने काले कारनामों ,
को देखकर हिल जाते हैं ,
इसलिए विपक्ष के नेता ,
भी सत्ताधारी से मिल जाते है।।

सेवा भाव शायरी। seva bhaav shaayaree.
Service Quotes:सेवा भाव शायरी : सेवा एक कार्य है जो लोग अपने अंदर से सुख, संतुष्ट रहने के लिए करते हैं। सेवा से आपको एक प्रकार की संतुष्टी की सूचनाएं मिलती हैं ,जो लोग सेवा भाव का विचार रखते हैं । एक अच्छा नेता व व्यक्ति सिद्ध होते हैं तो आइए पढ़ते हैं सेवा भाव शायरी के बारे में।

हर वर्ग, हर जाति, हर धर्म से लगाव चाहिए,
जनसेवा के लिए समर्पण का भाव चाहिए।।

हर सामाजिक समस्या का समाधान बन जाऊँ,
ज़रूरतमंदों की ज़रूरत का सामान बन आऊँ।
बन के नेता नेतागिरी करने का शौक़ नहीं मुझे,
चाहत है समाज सेवा का दूसरा नाम बन जाऊँ।।

महान नेता बनने की कोई ख्वाहिश नहीं मेरी,
करो खुद को साबित यह आजमाइश नहीं मेरी। सेवा के लिए चाहिए सहयोग आपका,
इसके अलावा और कोई फरमाइश नहीं मेरी।।

बुरे कर्म करने का ख़ौफ़ रखता हूँ,
सत्कर्म की राह पर कदम बेख़ौफ़ रखता हूँ।
यक़ीन है मेरे ख़ुदा मुझसे खुश होंगे,
मैं जनता की सेवा करने का शौक़ रखता हूँ।।

मतदान पर कविता। matadaan par kavita.

मतदान पर कविता।
Poem on Voting : लोकतंत्र में मतदान का बहुत महत्व होता है। क्यूंकि मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। मतदान के जरिये हम अच्छे सांसद, विधायक, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य चुन सकते हैं। जो की एक अच्छी सरकार के तौर पर काम कर देश को विकास के पथ पर ले जाए। यह तभी सम्भव हो सकता है। जब देश का प्रत्येक नागरिक मतदान के महत्व को समझे और अपनी समझ और राय के अनुसार सही प्रतिनिधि का चुनाव कर उसको वोट दे । वोट देना देश के लिए हमारी जिम्मेदारी की तरह है । इसलिए हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। चाहे वो किसी के लिए भी हो ।

वोट डाल ले … वोट डाल ले,
अब के इलेक्शन में वोट डालने

सबसे जरूरी ये काम जान ले
कर न बहाना ये बात मान ले….

वोट डालने वोट डाल ले
वेटिंग का दिन है छुट्टी का नहीं…

इससे बड़ी कोई ड्यूटी नहीं
आंखें अभी भी दरवाजे पर रह तक रही होगी
चल बूथ पर वोटर कार्ड साथ ले….

वोट डाल ले….

दादा चले संग दादी चले..

भैया के संग संग भाभी चले
घर घर से वोटर साथ ले…

वोट डाल ले….

हम को मिला मत का अधिकार

चुन सकते मनचाही सरकार…

लोकतंत्र का बढ़ हाथ थाम ले

वोट डाल ले….

साइकिल से जा या रिक्शा से जा

कार से जा या स्कूटर से जा…

कुछ न मिले पैदल भाग ले

वोट डाल ले….

कैसा हो m.p….m.l.A

तुझको ही करना है ये निर्णय…

एक वोट डाल कर मैदान मार ले
वोट डाल ले…

वोट के लिए नारा हिंदी में। slogan for vote in hindi.
vot ke lie naara hindee mein। : भारत एक लोकतान्त्रिक देश। भारत में नियमित रूप से जांच कर रहे हैं। हम अपने देश के भविष्य के लिए अच्छे जन-प्रजातियों का चयन कर रहे है।

मतदान करने का प्रतिशत हर जगह बढ़ा है। फिर भी बहुत से लोग मतदान नहीं करते है । भ्रष्टाचार और महंगाई का शिकार हर व्यक्ति होता है। ऐसा कोई दल नहीं है। जिसमें भ्रष्ट नेता न हो, लेकिन इन सब के बावजूद आपको अपनी ताकत पहचानने की जरूरत है, मतदान करने की जरूरत है।

मतदान के लिए मतदाता को जागरूक करें। ताकि वो अपने कीमती वोट सही उम्मीदवार को देकर भारत के विकास में अपना योगदान दे सकें। इस लेख को पढ़े, अपनी मतदान की शक्ति को पहचाने ताकि और भी लोग जागरूक बने।

घर-घर साक्षरता ले जाएंगे,
मतदाता जागरूक बनाएंगे।।

करें राष्ट्र का जो उत्थान,
करें उसी को हम मतदान।।

मत देना अपना अधिकार,
बदले में ना लो उपहार।।

वोट डालने जाना हैं,
अपना फ़र्ज निभाना हैं।।

बनों देश के भाग्य विधाता,
अब जागो प्यारे मतदाता।।

ईमानदार सरपंच के लिए शायरी।emanadar sarapanch ke lie shaayare.

Shayari for honest Sarpanch : दोस्तों आप सब जानते होंगे , की हमारे भारत देश में 1992 से पंचायती राज लागू हो गया था। इसे स्थानीय स्वशासन भी कहा जाता है। जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से तीन पंचायत आती है. 1. ग्राम पंचायत 2. क्षेत्र पंचायत 3. जिला पंचायत होती है। सरपंच चुनाव के लिए शायरी की बहुत आवश्यकता होती है. जिसे सरपंच चुनाव के दौरान ईमानदार सरपंच के लिए शायरी , सरपंच स्टेटस हिंदी , सरपंच शायरी , अत्यंत आवश्यकता पड़ती है। जिससे देखते हुए हमने आप के लिए यहाँ ईमानदार सरपंच शायरी , लाये है । जिसे आप अपने चुनाव के प्रचार -प्रसार के लिए उपयोग कर सकते है।

देश का विकास तभी होगा , जब गांव का विकास होगा। और ये तब संभव है, जब हर गांव में ईमानदार सरपंच होगा। इस लेख में बेहतरीन चुनावी शायरी हिंदी में लिखने की कोशिश की है आप यह सरपंच शायरी वोट मांगने के लिए सोशल मीडिया पर, उमीदवार स्टेटस, व्टसप्प स्टेटस, मैसेज के माद्यम से शेयर कर सकते हैं। जो आपके चुनाव प्रचार को आसान बनायेगा।

ईमानदार सरपंच के लिए शायरी।
1 ईमानदारी को एक बार आजमा कर देख लो,
जो है चरणों में उसे गले से लगा कर देख लो,
हर पल सेवा में तत्पर रहा हूँ आगे भी रहूँगा,
बागडोर पंचायत की एक बार थमा कर देख लो।।

2 इस बार पंचायत में यह चर्चा है,
ईमानदार ने भी भर दिया पर्चा है,
भ्रष्टाचारियों तुमको बताना पड़ेगा,
सरकारी पैसा कहाँ-कहाँ खर्चा है।।

3 जन जन की आवाज़ निकली बच्चा बच्चा बोला,
बेईमानों की टोली निकली ईमानदारों का टोला,
सोच समझकर वोट देना जांच परख कर साथ,
भ्रष्टाचारी घूम रहे हैं पहन ईमानदारी का चोला।।

4 हाई सोशल स्टेटस सरपंच नहीं चाहिए,
जनता की जो सुने सरपंच वही चाहिए।।

5 हर बार झूठ बोलने वालों की ना सुने,
इस बार सरपंच के लिए ईमानदार को चुने।।

6 ईमानदारी को ईनाम दो छुपकर नहीं,
सरे आम दो स्वच्छ छवि वालों,
को पंचायत की कमान दो।।

7 ग्राम का प्रधान ईमानदार बनाएं,
इस बार सिर्फ़ ईमानदार को जिताएं,
आओ मिलकर भ्रष्टाचार का गला दबाएं,
सच्चे प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाएं।।

नोट :- यंहा पर किसी का भी नंबर नहीं लिखा गया है . अगर किसी को इस नंबर से प्रोबलम होता है तो कांटेक्ट कर सकते है 24 घंटे के अंदर नंबर हटा दिया जायेगा Backlink, BANNER ADS, SIDE WIDE LINKS, OR GUEST POSTS के लिए इस ईमेल पर हमसे संपर्क करें । हमारा बिजनेस ईमेल oknisha48@gmail.com है।